विदेश जाने के इच्छुक नौजवानों का नया ठिकाना यूरोप का यह देश बन रहा है. इस देश में दाखिल होने और फिर वहां बसने के लिए पंजाब और हरियाणा के एजेंट्स एक नया प्लान तैयार किया है. क्या है यह नया प्लान और कौन से देश में बसने की कोशिश में हैं भारतीय नौजवान, जानने के लिए पढ़ें आगे… यूरोप में बसने के लिए शुरू हुआ नया खेल, पहले एक खास वीजा और फिर यह सर्टिफिकेट बनता है मददगार, हुआ बड़ा खुलासा | new game started to settle in Europe first special visa and then a certificate becomes helpful big revelation about this surprising news
Source
