wakeupfaridabad

wakeupfaridabad logo

Follow Us

गिरफ्तार कसाई ने खोले कई और राज, पांच हजार के लिए शव के किए 80 टुकड़े और फिर…

Bangladesh MP Murder Case कोलकाता के एक फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में गिरफ्तार कसाई ने कई राज खोले हैं। कसाई जेहाद हवलादार ने पूछताछ के दौरान बताया कि बांग्लादेशी राजनेता के शव को उसने 80 टुकड़ों में काटा था।

पांच हजार के लिए शव के किए टुकड़े

कसाई ने बताया कि उसे इस काम के लिए पांच हजार रुपये मिले थे। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के कृष्णामती गांव के विभिन्न जलाशयों में फेंक दिया था। जांचकर्ताओं के अनुसार, शव के टुकड़ों को पुनर्प्राप्त करना अधिक कठिन हो गया। माना जा रहा है कि शव के टुकड़ों को किसी जलीय जीव ने खा लिया होगा।

200 करोड़ की हिस्सेदारी पर थी अनबन

जांच से यह भी पता चला है कि सोना तस्करी में 200 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को लेकर सांसद अनवारुल के साथ उसके दोस्त व मुख्य साजिशकर्ता अख्तरुज्जमां शाहीन के बीच अनबन चल रहा था। शाहीन पहले भी कई बार सांसद को जान से मारने की धमकी दे चुका था।

सोना तस्करी से जुड़ा है केस

पुलिस की मानें तो सांसद और उसके दोस्त बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां शाहीन में अनबन चल रही थी। शाहीन ने ही कसाई को कलकत्ता भेजा था और बांग्लादेशी सांसद को मारने के पैसे दिए थे। अख्तरुज्जमां इस समय अमेरिका में है, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। दोनों में सोने की तस्करी के धंधे को लेकर अनबन हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए अख्तरुज्जमां ने सांसद की हत्या की साजिश रची और इसे अंजाम देने के लिए उसने आरोपितों को लगभग पांच करोड़ करोड़ रुपये भी दिए।

NEWS SOURCE :jagran

The Wake Up Faridabad News Service brings you the latest news, analysis and insights from Faridabad. Follow the Wake Up Faridabad News Service for a wide-ranging coverage of events as they unfold, with perspective and clarity.

अन्य खबरे
Advertisements
Live Tv
क्रिकेट लाइव
आज का मोसम
गोल्ड & सिल्वर रेट्स
राशिफल