फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ईरशाद गांव मवई पीर कॉलोनी खेडीपुल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से टी-2 कॉलोनी मवई गांव के पास से गिरफ्तार किया है। ऑटो को आरोपी की झुग्गी के पास से बरामद किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ऑटो को उमंग गार्डन नहर पार से बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी कबाडी का काम करता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी स्नैचिंग का मामला थाना कोतवाली में तथा अवैध हथियार का एसजीएम नगर में दर्ज है। आरोपी कबाडा बिनने का काम करता है। आरोपी से अन्य मुकदमें का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी को माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया गया है।