टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं दीपिका सिंह इन दिनों नए टीवी सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही हैं। इस डेली सोप में दीपिका सिंह ‘मंगल’ के किरदार में हैं। सीरियल में अपने रोल के अलावा दीपिका सिंह कुछ अलग वजह से भी चर्चा में रहती हैं और ये वजह है उनका डांस। दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके जरिए वह फैंस को अपने शो से जुड़े अपडेट तो देती ही हैं, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी देती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। कई लोग तो उनके डांस का जमकर मजाक भी उड़ाते हैं, लेकिन एक्ट्रेस को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह खुद भी ये बात कह चुकी हैं।
दीपिका ने बेटे के बर्थडे पर किया डांस
इस बीच दीपिका सिंह ने हाल ही में अपने बेटे सोहम का बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने बेटे के लिए एक बर्थडे पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें उनकी फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए। बेटे के बर्थडे में दीपिका ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन, यहां भी उन्होंने डांस का मौका नहीं छोड़ा। दीपिका ने बेटे के बर्थडे पर एक अरबी सॉन्ग पर अपने डांस मूव्ज दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने फिर एक्ट्रेस को निशाने पर ले लिया।
फिर ट्रोल्स के निशाने पर दीपिका सिंह
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं हर मोमेंट को फुल एंजॉय ऑन करती हूं। सोहम गोयल के बर्थडे की झलक।’ एक्ट्रेस का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘अचानक से हमला कर देती हो मैडम।’ एक और यूजर लिखता है- ‘एक तरफ अहम जी और एक तरप ये संध्या बींदणी, कोई रोको इन्हें।’ ऐसे ही कमेंट्स से दीपिका के वीडिय का कमेंट बॉक्स भरा है।
फैंस ने किया बचाव
हालांकि, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी यूजर हैं जो एक्ट्रेस की तारीफ और बचाव कर रहे हैं। यूजर एक्ट्रेस के खुलकर जीने के अंदाज और ट्रोल्स को अनदेखा करने की एक्ट्रेस की कला पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘एक तो ये बीट्स और दूसरा आपके डांस स्टेप्स। आप जिस तरह हर मोमेंट को एंजॉय करती हैं, वह शानदार है।’ बता दें, दीपिका सिंह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे लेकर वह अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं।
NEWS SOURCE : indiatv