चंडीगढ़: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में धांधली के आरोपों की सरकार निष्पक्ष जांच कराए। सरकार सुनिश्चित करे कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं। नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि पेपर लीक, फर्जीवाड़ा और धांधली ने युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। पहले नीट के पेपर लीक होने की खबरें आईं और अब परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोपों से लाखों युवाओं और उनके परिवार चिंता में हैं। स्थिति यह है कि भाजपा शासन में चाहे नौकरी के लिए परीक्षा हो या प्रवेश के लिए परीक्षा, परीक्षा तंत्र से लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है।एक ही परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को 720 में से 720 अंक मिलना संदेह पैदा करता है। समय की बर्बादी के नाम पर ग्रेस मार्क्स देने में गड़बड़ियों ने लाखों छात्रों की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1414 बच्चों ने की नीट परीक्षा पास: अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जबरदस्त शिक्षा क्रांति हुई है। यहां गरीबों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1414 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली सरकार के 12 स्कूल स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस हैं। इन स्कूलों में से छह स्कूलों का नीट में 100 प्रतिशत परिणाम आया है और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 255 में से 243 ने नीट की परीक्षा पास की।
NEWS SOURCE : jagran