फरीदाबाद: जिले के अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र (Parivar Pahchan Patra) की खामियों को 14 से 22 जून तक विशेष शिविर लगाकर दूर किया जाएगा। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ उठा सकें। शिविरों में डेटा क्लीजिंग, डेटा अपडेशन और सत्यापन किया जाएगा।
खंड स्तर पर गांवों के सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे शिविर
फरीदाबाद के खंड में
सरूरपुर, मांगर, खोरी जमालपुर, आलमपुर,खेड़ी गुजरान, पाली, धौज, फतेहपुर तगा, नेकपुर, मादलपुर, ददसिया, , भसकोला, सिडौला, बदरपुर सैद, कांवरा, जसाना में शिविर लगाए जाएंगे।
तिगांव खंड में
गांव अलीपुर, अरुआ, भुआपुर, चिरसी, फैजपुर खादर, मंधावली, रायपुर कलां, तिगांव में शिविर लगाए जाएंगे।
बल्लभगढ़ खंड में
गांव फिरोजपुर कलां, समयपुर, खंदावली, मौजपुर, नरहावली, गढ़खेड़ा दयालपुर, सुनपेड़, सागरपुर, जाजरू, शाहपुर खुर्द, सीकरी, बीजोपुर, मोहला, प्रहलादपुर माजरा डीग, बहबलपुर, लडौली, महमदपुर, हीरापुर, छांयसा, पंचायती झुग्गी छांयसा, मोहना, अटेरना, जवां, पंहैड़ा कलां, फतेहपुर बिल्लौच में शिविर लगाए जाएंगे।
नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर-एक-गौंछी, वार्ड नंबर दो,तीन, चार के सरकारी स्कूल सेक्टर-22, वार्ड नंबर-पांच में सरकारी स्कूल जनता कालोनी, वार्ड नंबर-छह-सात और आठ सरकारी स्कूल सारण, वार्ड नंबर-नौ – सरकारी स्कूल नंगला गुजरान, वार्ड नंबर-10 में सरकारी स्कूल डबुआ कालोनी नियर सब्जी मंडी, वार्ड नंबर-11 और 12 में।
कन्या सरकारी स्कूल एनआईटी नंबर-दो, वार्ड नंबर-13 में सरकारी स्कूल, मिल्हार्ड कालोनी, वार्ड नंबर-14 सरकारी स्कूल एनआईटी नंबर-पांच, वार्ड नंबर-15 सरकारी स्कूल एनआईटी नंबर-तीन, वार्ड नंबर-16 में सरकारी स्कूल गांव भांकरी, वार्ड नंबर-17 और 18 सरकारी स्कूल अनखीर, वार्ड नंबर-19 में फतेहपुर चंदीला सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर-20-21 लकड़पुर सरकारी स्कूल, वार्ड नंबर-22, 23 और 24 में एमएलए तिगांव राजेश नागर कार्यालय।
वार्ड नंबर- 25 में सरकारी स्कूल इस्माइलपुर, वार्ड नंबर-26 और 27 में सरकारी स्कूल राजीव नगर, वार्ड नंबर-28 और 29 में सरकारी कन्या स्कूल ओल्ड फरीदाबाद, वार्ड नंबर- 30 और 31 सरकारी स्कूल सेक्टर-18, वार्ड नंबर- 32 में सरकारी स्कूल अजरौंदा, वार्ड नंबर-33, 34 और 35 सरकारी स्कूल प्रेम नगर, वार्ड नंबर-36, 37, 38 और 39 राजकीय स्कूल बल्लभगढ़, वार्ड नंबर- 40 में ऊंचा गांव शामिल हैं।
NEWS SOURCE : jagran