Faridabad : फरीदाबाद एन आई टी 86 विधानसभा के कपड़ा कॉलोनी क्षेत्र में सैकड़ो महिला एवं पुरुष पानी की किल्लत से परेशान थे धर्मवीर भड़ाना मोके पर पहुंचे और उन्होंने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा धर्मवीर भड़ाना ने उनके सामने हे जेई एसडीओ एवं इलाके के एक्शियन पद्म भूषण से फोन करके परेशानी से अवगत कराया एवं तुरंत आनन फानन निगम के अधिकारियों से जाकर मिले और मौके पर निगम के अधिकारी ने पहुंचकर जायजा किया और इस किल्लत को जल्द से जल्द दूर करने का वादा किया।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद 86 की विधानसभा के लोगों को पानी के लिए बिल्कुल भी नहीं तरसते देंगे जल्द से जल्द विधानसभा की हर गली से पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा , उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक आराम से कुंभकरण की नींद सो रहे हैं और उनके विधानसभा की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि त्राहि कर रही है, उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के पश्चात एन आई टी 86 में भी भाजपा का विधायक होगा और भविष्य में विधानसभा की जनता को कोई भी परेशानी नहीं रहेगी इस मौके पर उनके सहयोगी मेहरचंद हरसाना, सुभाष बघेल, राजा भैया एवं दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूदथे रहे।