हरियाणा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पांच सीटों पर चुनाव जीत गई और पांच सीटों पर चुनाव हार गई। अब हार का ठीकरा फूटना शुरु हो गया है और कांग्रेस में आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। हरियाणा की भिवानी, गुड़गांव, फरीदाबाद, करनाल और कुरुक्षेत्र सीट पर हार के बाद कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने सवाल उठाए हैं। हालांकि अभी तक एसआरके गुट के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं और रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि और बेहतर तरीके से टिकट वितरण कर सकते थे। सैलजा ने अपनी ही पार्टी से सवाल पूछा कि कैंडिडेट इम्पोर्ट करने की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने माना कांग्रेस में गुटबाजी है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे ही तेरा मेरा करते रहे तो मुश्किल हो जाएगी। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सैलजा ने कहा कि प्रभारी को निष्पक्ष होगा होगा। मैरिट के आधार पर टिकटें दी जाए। सीएम पद को लेकर सैलजा ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा।
NEWS SOURCE : chopaltv