Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। यहां आजाद नगर में अपने भाई और मां की हत्या करने वाली बेटी ने इस वारदात को अपने मामा के बेटे के साथ अंजाम दिया। लेकिन इसकी वजह जानकर पुलिस भी हैरान हो गई। प्रॉपटी के लालच में बेटी ने ये खौफनाक साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी काजल को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार मृतक मीना के दो भाई और एक बहन है। बड़े भाई जय प्रकाश और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उनका बेटा कृष अपने चाचा यानि मीना के छोटे भाई शिवम के पास रहता है। ये मामला प्रॉपटी से जुड़ा है। दरअसल मीना की मां ने मरने से पहले उसे अपना वारिस घोषित किया था। ऐसे में सभी को ये डर था कि कहीं मीना अपने बेटे राहुल के नाम ये प्रॉपटी न कर दे। वहीं काजल की भी अपने घरवालों के साथ नहीं बनती थी। तभी उसके मन में एक खौफनाक साजिश ने जन्म लिया। वह भी नहीं चाहती थी की मां भाई के नाम उस प्रॉपटी को करें। इसलिए वह अपने मामा के बेटे कृष से मिली। दोनों ने हत्या की साजिश रची। प्लान के तहत मीना व राहुल की मौत के बाद आजाद नगर वाला घर काजल के नाम हो जाता और कृष को उसने मोटी रकम देने की बात कही। रविवार सुबह उसने कृष को घर बुलाया और वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। दोनों ने मिलकर मीना और राहुल की हत्या कर दी। इसके बाद कृष वहां से फरार हो गया। काजल ने वहीं पर रहकर काफी देर बाद पुलिस को मामले की सूचना दी और कहां की वह काम से बाहर गई थी।
वापस लौटी तो घर के अंदर मां और भाई की लाश मिली। घर के अंदर सामान बिखरा था। आरोपी काजल ने कहां कि घर में चोरी हुई है। लेकिन पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी। घर के सीसीटीवी बंद थे तो पुलिस को बेटी पर ही शक हुआ। उन्होनें गली के सीसीटीवी चेक किए उसमें कृष ही घर के अंदर जाता हुआ दिखा। वहीं काजल ने जो बाहर जाने की बात कहीं वो भी झूट निकली, क्योकि उस दौरान काजल बाहर निकली ही नहीं थी।
जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से काजल से पुछताछ की। ऐसे में पुलिस के डर से काजल ने अपना गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि प्रॉपटी के लिए उसने मामा के बेटे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी काजल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन रिमांड पर लिया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी कृष की तलाश जारी है।
NEWS SOURCE : chopaltv