फरीदाबाद: 86 फरीदाबाद विधानसभा के नगला पार्ट 2 के अनंत राम चौक पर भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे वहां पर पप्पू मावई के कार्यालय पर उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की और वहां की समस्याओं को भली-भांति समझा,
इस मौके पर धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि अब उनके दुख के दिन खत्म होने वाले हैं बहुत जल्द l
विधानसभा चुनाव होने हैं और इस विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद 86 विधानसभा के अंदर भी कमल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि एक- एक समस्या को चुन चुन कर 86 विधानसभा से खत्म कर दिया जाएगा l
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक के झूठे वादों से विधानसभा की जनता तंग आ चुकी है चुनाव के दौरान उन्होंने नगला पार्ट 2 ,नगला एनक्लेव और विधानसभा के अनेकों क्षेत्र में विकास को लेकर बड़े-बड़े वादे किए, वह एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी l
इस मौके पर उनके साथ निगम वार्ड नंबर 9 से भाजपा नेता में मैहर चंद्र हरसाना , विनोद हरसाना,पप्पू मवई अध्यक्ष गुर्जर सभा, राजै बैसला, जीतराम पोसवाल, रवि बैसला, लाला खान, रोहतास, विकल, बिल्लू खटाना, तरुण शर्मा, जाजू भामला, ओमप्रकाश मवई आदि मौजूद रहे