ऋषिकेश: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां से हॉस्पिटल में मुलाकात की है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सीएम योगी अपनी मां का हाल लेते हुए दिख रहे हैं।
भावुक हुए सीएम योगी और उनकी मां
हॉस्पिटल में अपनी मां से मिलते समय सीएम योगी भावुक भी हो गए। बता दें कि सीएम योगी की मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज चल रहा है। बेटे को देखकर मां भी भावुक होती हुईं दिखाई दीं। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को सीएम योगी गोरखपुर से सीधे मां से मिलने के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वह करीब 20 मिनट मां के साथ रहे। उनका हाल-चाल पूछा और एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली।
सीएम की मां को है ये परेशानी
सीएम की मां सावित्री देवी (85) आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स में भर्ती हैं। उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। शनिवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सावित्री देवी से मिलकर उनका हाल-चाल लिया था।
NEWS SOURCE : indiatv