wakeupfaridabad

wakeupfaridabad logo

Follow Us

सेहत को मिलेंगे कई फायदे, 5 मंजिल सीढ़ी चढ़ने से इस ‘साइलेंट किलर’ बीमारी का खतरा होगा कम

स्वस्थ रहने के लिए आपको रोजाना किसी न किसी तरह की फिटनेस एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। आप वॉक कर सकते हैं, एक्सरसाइज कर सकते हैं, योग कर सकते हैं या फिर घर की सीढ़ियां ही चढ़ सकते हैं। सिर्फ आपके अंदर फिटनेस के लिए पैशन होना जरूरी है। अगर आप रोजाना 5 मंजिल सीढ़ी चढ़ते हैं तो इससे दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। मोटापा कम करने में भी सीढ़ी चढ़ना असरदार माना जाता है। इससे हार्ट अटैक के खतरे को भी कम किया जा सकता है।

रिसर्च में पाया गया है एक व्यक्ति को हार्ट संबंधी बीमारियों के खतरे को 20 प्रतिशत तक कम करने के लिए प्रतिदिन पांच बार सीढ़ियां चढ़नी चाहिए। तुलाने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के इस शोध में ASCVD एथेरोस्क्लेरोटिक कार्डियोवैस्कुलर बीमारी से बचने के प्राथमिक उपायों में सीढ़ी चढ़ने को फायदेमंद माना गया है।

सीढ़ी चढ़ने से कम होता है हार्ट की बीमारियों का खतरा

जिसमें कहा गया है कि हाई इंटेंसिटी से सीढ़ियां चढ़ना कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस और लिपिड प्रोफाइल में सुधार करने का एक शानदार तरीका है। सीढ़ियों वाले घरों में रहने वाले लोगों के लिए ये आसान फिटनेस एक्सरसाइज है।  एथेरोस्क्लेरोसिस जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी शोधकर्ताओं ने 450,000 युवाओं के यूके बायोबैंक के डेटा का विश्लेषण किया। इसमें लोगों का मूल्यांकन उनके हार्ट की बीमारी, फैमिली हिस्ट्री, जेनेटिक खतरे और फिलहाल की लाइफस्टाइल को देखते हुए रिसर्च की गई। उनसे उनकी लाइफस्टाइल की आदतों और वे कितनी बार सीढ़ियां चढ़ते हैं, इस बारे में सवाल पूछे गए। 12 साल बाद इसका पालन किया गया और नतीजों से पता चला कि रोजाना ज्यादा सीढ़ियां चढ़ने से उन लोगों में हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो गया, जो कम फिजिकली एक्टिव थे।

सीढ़ियां चढ़कर कर लें दिल का टेस्ट

लगातार 4 मंजिल सीढियां चढ़कर देखें और अपना समय नोट करें। इस सिंपल टेस्ट से आप अपने हार्ट के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन कर सकते हैं। एक रिसर्च में बताया गया कि अगर आप एक मिनट में 50 सीढियां चढ़ सकते हैं, तो आपका हार्ट बिल्‍कुल स्वस्थ है। जो लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं उन्हें किसी डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। हेल्थलाइन का सुझाव है कि स्टेयरमास्टर पर अगर आप 30 मिनट का वर्कआउट करते हैं तो इससे शरीर के वजन और वर्कआउट की तीव्रता के आधार पर 180 से 260 कैलोरी तक बर्न की जा सकती हैं।

NEWS SOURCE : indiatv

The Wake Up Faridabad News Service brings you the latest news, analysis and insights from Faridabad. Follow the Wake Up Faridabad News Service for a wide-ranging coverage of events as they unfold, with perspective and clarity.

अन्य खबरे
Advertisements
Live Tv
क्रिकेट लाइव
आज का मोसम
गोल्ड & सिल्वर रेट्स
राशिफल