पलवल : आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां पलवल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बदमाशों ने दो भाइयों पर लोहे की रॉड और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले और दहशतगर्दी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय किशोर गोलू अपने बड़े भाई के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मार्किट से वापिस अपने घर जा रहा था। तभी हथियार और डंडों से लैस बदमाशों ने उनको घेर कर हमला कर दिया।
बड़ा भाई तो उनसे छूटकर निकल भागा, लेकिन छोटे को पीटकर जख्मी कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बदमाशों ने पीड़ितों के घर पर भी जाकर पथराव किया। पुलिस ने दस नामजद तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
NEWS SOURCE : punjabkesari