RRB NTPC Notification 2024 : भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे बोर्ड जल्द ही नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (RRB NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके जरिए भारतीय रेलवे में क्लर्क, टाइपिस्ट, अकाउंटेंट कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसे तमाम पदों पर बंपर भर्तियां होंगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा कैलेंडर 2024 के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी भर्ती का नोटिफिकेशन जुलाई-सितंबर में जारी किया जाएगा. आवेदन के लिए जुलाई से सितंबर तक का समय दिया जाएगा. जबकि परीक्षाओं का आयोजन अक्टूबर में किया जाना है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है.
RRB NTPC Eligibility : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए योग्यता
आरआरबी एनटीपीसी के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइप कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. जबकि यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट समेत अन्य पदों पर भर्ती होने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
RRB NTPC Age Limit : आरआरबी एनटीपीसी के लिए उम्र सीमा
आरआरबी एनटीपीसी के लिए उम्र सीमा 18 से 30 साल मांगी जाती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है.
RRB NTPC Selection Process : आरआरबी एनटीपीसी में चयन प्रक्रिया
आरआरबी एनटीपीसी में उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाता है. जो इस प्रकार है-
स्टेज-1 : कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT-1)
स्टेज-2 : कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT-2)
स्टेज-3 : कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड या टाइपिंग टेस्ट
स्टेज-4 : डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन
RRB NTPC Exam Pattern : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न
सीबीटी-1 : आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी-1 परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें मैथमेटिक्स और रीजनिंग के 30-30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय मिलता है.
सीबीटी-2 : आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 में 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें मैथमेटिक्स और रीजनिंग के 70 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस व जनरल इंटेलिजेंस के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं.
RRB NTPC Salary: कितनी मिलेगी सैलरी
आरआरबी एनटीपीसी के माध्यम से रेलवे में भर्ती होने पर सैलरी पद के अनुसार मिलेगी. जूनियर जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट की बेसिक सैलरी प्रतिमाह 19,9000 रुपये होगी. जबकि कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क की 21,700, ट्रैफिक असिस्टेंट की 25,500 और सीनियर टाइम कीपर की 29,200 रुपये सैलरी होगी. यह जानकारी पिछले साल के नोटिफिकेशन पर आधारित है.
RRB NTPC Vacancy : कितने पदों पर होगी भर्ती
आरआरबी एनटीपीसी के माध्यम से हजारों पदों पर भर्तियां होती हैं. आरआरबी एनटीपीसी 2022 के माध्यम से 35281 रिक्त पदों पर भर्ती हुई थी.
NEWS SOURCE : news18