शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच भारी-भरकम गिरावट के बाद आज बुधवार (5 जून) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 1050 अंक चढ़कर 73,129 के स्तर पर जबकि निफ्टी 348 अंक मजबूत हुआ ये 22,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 8% की तेजी देखने को मिल रही है। ब्रिटानिया के शेयर में भी आज 6% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं BPCL के शेयर में करीब 4% की गिरावट है।
- 11:30 बजे सेंसेक्स में 1673.85 अंक चढ़कर 73,752.90 और निफ्टी 548.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,433 के स्तर पर कर रहा कारोबार
- 11:23 बजे सेंसेक्स में 1454 अंकों की बढ़त रही ये 73,533 के स्तर वहीं निफ्टी भी 434 अंक चढ़कर 22,319 के स्तर पर कर रहा कारोबार
रुपए में सात पैसे की बढ़त
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में निचले स्तर से उबरकर सात पैसे मजबूत हुआ और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.44 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मूल्य-खरीद की होड़ से शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे स्थानीय मुद्रा को बल मिला। आम चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को उम्मीद से कम बहुमत मिलने से मंगलवार को रुपए में भारी गिरावट आई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.51 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.14 पर रहा।
कल 4,389 अंक टूटा था सेंसेक्स
लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन कल यानी, 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक (5.74%) की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 1,379 अंक (5.93%) की गिरावट रही, ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ था।
NEWS SOURCE : punjabkesari