wakeupfaridabad

wakeupfaridabad logo

Follow Us

NDA Ministers List: एनडीए में शामिल किस दल से कितने बने मंत्री, यहां देखें पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ली। मोदी कैबिनेट में 7 महिलाओं के साथ 71 मंत्रियों को शामिल किया गया है। बीजेपी ने अपने सभी सहयोगी दलों (एनसीपी को छोड़कर) को मंत्री का पद दिया है। मोदी की नई कैबिनेट में सहयोगी दलों के 11 सांसदों को शामिल किया है। बीजेपी ने अपने 60 मंत्रियों को मौका दिया है, इनमें से पहले भी मंत्री रह चुके हैं। 71 केंद्रीय मंत्रियों में से 30 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। 36 सांसदों को राज्यमंत्री बनाया गया है। 30 कैबिनेट मंत्री में 25 बीजेपी के हैं और 5 सहयोगी दल के। 5 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में से तीन बीजेपी के हैं और दो सहयोगी दल के। 36 राज्यमंत्री में से 32 बीजेपी के हैं और 4 सहयोगी दल के।

जेडीयू-टीडीपी को कितने मिले

सहयोगी दल में जेडीयू, टीडीपी, अपना दल (एस), एचएएम, जेडीएस, एलजेपी (रामविलास), शिवसेना, आरएलडी, आरपीआईए के सांसदों को मौका मिला है। जेडीयू और टीडीपी को दो-दो मंत्री का पद मिला है, जिनमें एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री शामिल है। एलजेपी (रामविलास) को एक कैबिनेट मंत्री का पद मिला है। जेडीएस को एक कैबिनेट मंत्री, एचएएम को एक कैबिनेट मंत्री, अपना दल (एस) को राज्यमंत्री, आरएलडी और शिवसेना को एक-एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मिला है। आरपीआईए को एक राज्यमंत्री का पद मिला है।

सहयोगी दलों से कैबिनेट मंत्री

सहयोगी पार्टी नाम रैंक विभाग
जेडीयू राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कैबिनेट मंत्री
एचएएम जीतन राम मांझी कैबिनेट मंत्री
एलजेपी चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री
टीडीपी के राममोहन नायडू कैबिनेट मंत्री
जेडीएस एचडी कुमारस्वामी कैबिनेट मंत्री

सहयोगी दलों से स्वतंत्र प्रभार

सहयोगी पार्टी नाम रैंक विभाग
शिवसेना प्रतापराव जाधव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
आरएलडी जयंत चौधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

सहयोगी दलों से राज्यमंत्री

सहयोगी पार्टी नाम रैंक विभाग
जेडीयू रामनाथ ठाकुर राज्यमंत्री
टीडीपी डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्यमंत्री
आरपीआईए रामदास आठवले राज्यमंत्री
अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल राज्यमंत्री

 

बीजेपी से कैबिनेट मंत्री

  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • नितिन गडकरी
  • जेपी नड्डा
  • मनसुख मांडविया
  • जी किशन रेड्डी
  • सीआर पाटिल
  • शिवराज सिंह चौहान
  • निर्मला सीतारमण
  • एस जयशंकर
  • गिरिराज सिंह
  • अश्विनी वैष्णव
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • मनोहर लाल खट्टर
  • पीयूष गोयल
  • भूपेंद्र यादव
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अन्नपूर्णा देवी
  • किरेन रिजिजू
  • हरदीप सिंह पुरी
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • सर्वानंद सोनोवाल
  • वीरेंद्र कुमार
  • प्रह्लाद जोशी
  • जुआल ओराम

बीजेपी से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • राव इंद्रजीत सिंह
  • जितेंद्र सिंह
  • अर्जुन राम मेघवाल

बीजेपी से राज्यमंत्री

  • जितिन प्रसाद
  • श्रीपद यशो नाइक
  • पंकज चौधरी
  • कृष्ण पाल गुर्जर
  • नित्यानंद राय
  • वी सोमन्ना
  • एसपी सिंह बघेल
  • शोभा करांदलाजे
  • कीर्तिवर्धन सिंह
  • बनवारी लाल वर्मा
  • शांतनु ठाकुर
  • सुरेश गोपी
  • एल मुरुगन
  • अजय टम्टा
  • बंडी संजय कुमार
  • कमलेश पासवान
  • भागीरथ चौधरी
  • सतीश दुबे
  • संजय सेठ
  • रवनीत सिंह बिट्टू
  • दुर्गा दास उइके
  • रक्षा खडसे
  • सुकांता मजूमदार
  • सावित्री ठाकुर
  • तोखन साहू
  • राज भूषण चौधरी
  • बी राजू श्रीनिवास वर्मा
  • हर्ष मल्होत्रा
  • नीबूबेन बमभानिया
  • मुरलीधर मोहोल
  • जॉर्ज कुरियन
  • पबित्रा मार्गेरिटा

NEWS SOURCE : jagran

The Wake Up Faridabad News Service brings you the latest news, analysis and insights from Faridabad. Follow the Wake Up Faridabad News Service for a wide-ranging coverage of events as they unfold, with perspective and clarity.

अन्य खबरे
Advertisements
Live Tv
क्रिकेट लाइव
आज का मोसम
गोल्ड & सिल्वर रेट्स
राशिफल