फरीदाबाद : घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस के तहत हम सबके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर आज वेदराम कॉलोनी के एक एक गली एक एक घर जाकर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना श्री ललित नागर ने लोगों से अपील की की इस बार 2024 हरियाणा के विधानसभा इलेक्शन में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है आप अपना प्रीति वोट और सपोर्ट कांग्रेस पार्टी एवं माननीय ललित नागर जी को दें ताकि वह जीत के आपका और क्षेत्र का विकास कर सके वेदराम कॉलोनी की जनता ने वरिष्ट नेता ललित नागर का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद श्री राहुल गांधी जी जिंदाबाद श्री ललित नागर जी जिंदाबाद से सारा वातावरण कांग्रेसमीय में हो l
Advertisements
Live Tv
क्रिकेट लाइव
आज का मोसम
गोल्ड & सिल्वर रेट्स
राशिफल